Swati Maliwal Case: Arvind Kejriwal के PA बिभव कुमार ने Swati Maliwal को थप्पड़ मारे- सूत्र
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 17 May 2024 10:23 AM (IST)
Swati Maliwal Case: Arvind Kejriwal के PA बिभव कुमार ने Swati Maliwal को थप्पड़ मारे- सूत्र ABP News: स्वाति मालीवाल से मारपीट पर सूत्रों से बहुत बड़ी खबर सामने आई है । - अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल को 5-6 थप्पड़ मारे, और साथ ही स्वाति के चेस्ट और पेट में घूसे भी मारे, बिभव ने स्वाति को लात भी मारी.सूत्रों के हवाले से ये गंभीर आरोप लगे है । हालांकि अब बिभव कुमार के खिसाफ FIR दर्ज हो गयी है। अब ये देखना होगा इस मामले को लेकर क्या आगे की कार्रवाई की जाएगी ।