Akhilesh Yadav के बयान पर Swami Prasad Maurya का पलटवार... कहा- 'अखिलेश की बात उन्हें मुबारक' |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 19 Feb 2024 08:57 PM (IST)
News: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, "...उनकी सरकार न तो केंद्र में है और न ही प्रदेश में है, कुछ देने की हैसियत में नहीं है। उन्होंने जो भी दिया है वह मैं उन्हें सम्मान के साथ वापस कर दूंगा। मेरे लिए पद नहीं विचार मायने रखता है... अखिलेश यादव की कही हुई बात उन्हें मुबारक।"