Sansani: आगरा से पकड़ा गया 'डर्टी बाबा', Delhi Police को मिली 5 दिन की रिमांड | Chaitanyanand Arrest
एबीपी न्यूज़ | 29 Sep 2025 01:06 AM (IST)
दिल्ली पुलिस ने लड़कियों के यौन शोषण और धोखाधड़ी के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी को आगरा के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बाबा अपनी करतूतों के खुलासे के बाद से ही फरार था और लगातार ठिकाने बदल रहा था। दिल्ली के वसंत कुंज नॉर्थ थाने में उसके खिलाफ छात्राओं से यौन शोषण और धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए गए हैं। एफआईआर के मुताबिक, बाबा श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट की उन छात्राओं को निशाना बनाता था जिनकी माली हालत ठीक नहीं थी और वे ईडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप पर पीजीडीएम कोर्स कर रही थीं। पुलिस ने जांच के दौरान 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए, जिनमें से 17 ने सीधे तौर पर अश्लील मैसेज, गंदी भाषा और शारीरिक छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। गिरफ्तारी के बाद बाबा को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि बाबा सीसीटीवी से लोगों पर नजर रखता था और लड़कियों को बल्लभगढ़, फरीदाबाद और गुड़गांव ले जाता था। पुलिस को बाबा के पास से तीन मोबाइल फोन और एक आईपैड भी मिला है। बाबा जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।