Nepal Interim PM: PM पद के लिए तैयार? Sushila Karki का आया पहला बयान
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Sep 2025 10:50 AM (IST)
नेपाल में प्रधानमंत्री पद की दावेदार सुशीला कार्की का पहला बयान सामने आया है। सुशीला कार्की ने कहा है कि वह राष्ट्रहित में काम करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने इस कठिन परिस्थिति में सभी नेपालियों से एकजुट होकर देश के बारे में सोचने और अपने-अपने स्थान से राष्ट्रहित में काम करने का आह्वान किया। सुशीला कार्की ने अंतरिम सरकार में प्रधानमंत्री का पद संभालने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। हालांकि, उनके सामने कई मुश्किलें हैं। उन्हें अभी नेपाल के सेना प्रमुख से मंजूरी लेनी होगी, जो विभिन्न गुटों से मुलाकात कर रहे हैं। प्रधानमंत्री पद के लिए राष्ट्रपति रामचंद्रन पौडेल की मंजूरी भी जरूरी है। सुशीला कार्की के अलावा नेपाल विद्युत प्राधिकरण (NEA) के पूर्व निवेशक कुलमन गिसिंग का नाम भी चर्चा में है, जो सबसे आगे चल रहे हैं। नेपाल में सत्ता के लिए चार अलग-अलग थ्योरीज़ पर भी खूब चर्चा हो रही है।