Surrender Row: Rahul के 'सरेंडर' बयान पर JP Nadda का पलटवार, कहा 'देशद्रोह से कम नहीं'
एबीपी न्यूज़ टीवी | 04 Jun 2025 05:58 PM (IST)
Surrender Row: Rahul के 'सरेंडर' बयान पर JP Nadda का पलटवार, कहा 'देशद्रोह से कम नहीं' राहुल गाँधी के 'सरेंडर' वाले बयान पर बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पलटवार किया है। जे.पी. नड्डा ने कहा कि "राहुल का बयान भारतवासियों का अपमान" और "राहुल के डीएनए में सरेंडर है"। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की नीतियां और इतिहास सरेंडर वाला रहा है, जबकि भारत सरेंडर नहीं करता।