Justice Varma Impeachment: सुप्रीम कोर्ट में Justice Varma केस की सुनवाई, CJI BR Gavai नहीं होंगे बेंच में शामिल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Jul 2025 01:18 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट जस्टिस यशवंत वर्मा के मामले में सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। इस मामले की सुनवाई के लिए एक नई स्पेशल बेंच का गठन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, चीफ जस्टिस बीआर गवई इस नई बेंच में शामिल नहीं होंगे। वरिष्ठ वकील वसीम कपिल सिब्बल ने चीफ जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने याचिका रखी थी और कहा था कि इसमें कुछ संवैधानिक सवाल हैं, जिन पर सुनवाई होनी चाहिए। चीफ जस्टिस ने सुनवाई का आश्वासन दिया, लेकिन खुद को इस मामले से अलग कर लिया। उन्होंने कहा, "मैं खुद इस मामले को नहीं सुनूंगा क्योंकि तत्कालीन चीफ जस्टिस संजीव खन्ना जिन्होंने ये सारे कदम उठाए थे, उन्होंने हर कदम उठाने से पहले मुझसे भी सलाह मशवरा किया था। मैं उस प्रक्रिया में शामिल था इसलिए मैं खुद इस मामले को नहीं छोड़ूंगा।" सुप्रीम कोर्ट जल्द ही इस मामले की सुनवाई करेगा। वहीं, संसद में जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव लाने की तैयारी पर इसका कोई सीधा असर नहीं होगा। संसद में चलने वाली प्रक्रिया जजेस इन्क्वायरी एक्ट के तहत होती है, जो सुप्रीम कोर्ट की न्यायिक प्रक्रिया से अलग है। जस्टिस वर्मा को उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट से उन्हें कुछ राहत मिल सकती है।