Sandeep Chaudhary: SC का अंतरिम आदेश, Waqf कानून पर सरकार को झटका! Waqf Act Ruling
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Sep 2025 09:30 PM (IST)
भारत में वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक अंतरिम आदेश जारी किया है। इस आदेश से भारतीय जनता पार्टी के जेपीसी सदस्यों को 'तमाचा' लगने की बात कही जा रही है, जिन्होंने विपक्षी सांसदों के डीसेंट नोट्स को कथित तौर पर फाड़ दिया था और शामिल नहीं किया था। विपक्ष इस अंतरिम आदेश को अपनी जीत और संविधान की जीत बता रहा है। एक वक्ता ने कहा कि 'अंतरिम आदेश भी संविधान संवत आया और अंतरिम आदेश में सबसे ज्यादा जूते लगे हैं इनको तमाचे लगे हैं इनको।' वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया गया, जिसमें 2013-14 के कानून और मौजूदा कानून में जमानत प्रावधानों के अंतर पर प्रकाश डाला गया। यह भी बताया गया कि मौजूदा कानून ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है, जबकि पहले 2 साल की सजा और गैर-जमानती वारंट का प्रावधान था। विपक्ष का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने उनके उठाए गए सवालों का संज्ञान लिया है। यह भी कहा गया कि वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जफर फारूकी के भ्रष्टाचार का खुलासा पहले ही किया जा चुका है।