SC on Toll: NHAI को फटकार, खराब सड़कों पर Toll वसूली गलत!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Aug 2025 10:22 PM (IST)
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की पहचान हाईवे मैन ऑफ इंडिया की है, लेकिन टोल को लेकर वे सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहते हैं. अब यह मुद्दा देश के सर्वोच्च अदालत तक जा पहुंचा है. सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को फटकार लगाते हुए कहा है कि जब सड़क गाड़ी चलाने लायक ना हो तो उस पर टोल की वसूली गलत है. कोर्ट ने कहा कि जिन हाईवे पर गड्ढे, जाम और बदहाल हालात हैं, उस पर टोल नहीं वसूलना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस फैसले से सहमति जताई है, जिसमें एडपल्ली मनुती सेक्शन के खराब हालात के चलते वहां चार हफ्ते के लिए टोल वसूली पर रोक लगा दी गई थी. एबीपी न्यूज़ के रिपोर्टर ने देश के अलग-अलग इलाकों में मौजूद हाईवे की पड़ताल की, जिसमें जम्मू, जोधपुर, गुना और भरतपुर में सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे नजर आए. लोगों ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का समर्थन किया है.