Kanwar Yatra QR Code: SC ने UP सरकार से मांगा जवाब, आदेश उल्लंघन का आरोप
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Jul 2025 02:34 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट में कांवड़ यात्रा से जुड़े क्यूआर कोड मामले पर सुनवाई हुई। यह मामला कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों पर लगाए जा रहे क्यूआर कोड से संबंधित है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है। इस मामले की अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी। याचिकाकर्ताओं ने अदालत को बताया कि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश दिया था, जिसमें कहा गया था कि किसी भी दुकानदार को नेम प्लेट लगाने की जरूरत नहीं है, सिर्फ यह बताने की जरूरत है कि वह क्या बेचता है या क्या सामान उसके यहां मिलता है। नई याचिकाएं दाखिल करने वालों का कहना था कि इस बार उत्तर प्रदेश सरकार ने क्यूआर कोड लगवाना शुरू कर दिया है। याचिकाकर्ताओं के अनुसार, इस क्यूआर कोड को स्कैन करते ही दुकानदार और वहां काम करने वाले कर्मचारियों का पूरा ब्योरा मिल जाएगा। याचिकाकर्ताओं ने तर्क दिया कि "यानी सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है।" उत्तर प्रदेश सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा था, लेकिन याचिकाकर्ताओं ने कांवड़ यात्रा जारी होने के कारण अगले सप्ताह सुनवाई का अनुरोध किया। सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए अगले मंगलवार को मामले की सुनवाई करने का निर्देश दिया।