Sandeep Chaudhary: सुप्रीम कोर्ट ने 5 विवादित प्रावधानों पर लगाई रोक! Waqf Act Stay
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Sep 2025 09:42 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन कानून पर एक महत्वपूर्ण अंतरिम आदेश जारी किया है, जिसमें पूरे कानून पर रोक लगाने से इनकार करते हुए इसके कई प्रमुख और विवादित प्रावधानों पर रोक लगा दी गई है. न्यायालय ने उस शर्त पर रोक लगा दी है जिसके तहत किसी संपत्ति को वक्फ करने के लिए व्यक्ति का कम से कम पांच साल तक इस्लाम का पालन करना अनिवार्य था. इसके अतिरिक्त, वक्फ भूमि विवादों में जिला मजिस्ट्रेट (DM) या कलेक्टर को निर्णय लेने का अधिकार देने वाले प्रावधान को भी निलंबित कर दिया गया है; अब ऐसे मामले वक्फ ट्रिब्यूनल द्वारा निपटाए जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि केंद्रीय वक्फ परिषद में गैर-मुस्लिम सदस्यों की संख्या चार से अधिक और राज्य वक्फ बोर्डों में तीन से अधिक नहीं हो सकती. इस अंतरिम आदेश के बाद, जहां असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इससे वक्फ संपत्तियों का संरक्षण नहीं होगा, वहीं सरकार ने इसे राहत के तौर पर देखा क्योंकि पूरे कानून पर रोक नहीं लगी.