Supreme Court: Waqf Law पर 72 याचिकाओं की सुनवाई आज, क्या होगा फैसला?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Apr 2025 04:19 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून पर आज दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी। कानून के विरोध में 72 याचिकाएं दाखिल की गई हैं, जबकि समर्थन में भी कई याचिकाएं हैं। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच मामले की सुनवाई करेगी। विरोधी याचिकाओं में मुसलमानों के साथ भेदभाव और समानता के अधिकार के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। वहीं समर्थकों का कहना है कि यह कानून न्यायसंगत और संवैधानिक है।