'मुर्गा बनाया-मुर्गा बनाया' कहते हुए आपस में उलझे सपा और राजभर के समर्थक| UP Loksabha Election 2024
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 06 Apr 2024 06:49 PM (IST)
कौन बनेगा प्रधानमंत्री का कारवां आज पहुंच गया है उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद. पीतल की नक्काशी के बिना मुरादाबाद की बात पूरी नहीं होती. पीतल नगरी नाम से भी जाने जाने वाले इस शहर के विस्तार और विकास की बात जब भी होती है, तो राजनीति पर लोगों की टिप्पणी जरूर सुनाई देती है. हालांकि, इस बार मुद्दों से अधिक समाजवादी की गुटबाजी पर चर्चा है.