Sunny Deol Bunglow: Sunny Deol का बंगला अब नहीं होगा नीलाम, बैंक ने 24 घंटे के अंदर बदला फैसला
ABP News Bureau | 21 Aug 2023 09:35 AM (IST)
सनी देओल के फैंस के लिए राहत भरी खबर है... दरअसल अब सनी देओल का बंगला नीलाम नहीं होगा. बैंक ने 24 घंटे के अंदर अपना ये फैसला बदल दिया है. आपको बता दें कि सनी देओल के बंगले की नीलामी को लेकर खबर सामने आई थी, कि मुंबई स्थित उनके 55 करोड़ रुपये का बंगला नीलाम होने जा रहा है. जिसे 25 सितंबर 2023 को नीलाम करने की बात कही गई थी.