Sunita Williams and Butch Wilmore Return: सुनीता विलियम्स के वापस लौटने पर NASA की पहली प्रतिक्रिया
अंतरिक्ष से सुनीता का वापसी का मिशन सफल.सुनीता विलियम्स धरती पर वापस आईं.स्पेस स्टेशन से सकुशल वापस लौटीं.स्पेसएक्स के ड्रैगन यान की सफल लैंडिंग.9 महीने बाद धरती पर लौटीं सुनीता.फ्लोरिडा में ड्रैगन यान की सफल लैंडिंग.भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स 9 महीने बाद धरती पर लौट आई हैं...सुनीता विलियम्स के साथ अमेरिकी एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर, निक हेग और रूस के एस्ट्रोनॉट अलेक्सांद्र गोर्बुनोव भी सकुशल धरती पर लौट आए हैं....स्पेस एक्स का ड्रैगन कैप्सूल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से सभी को वापस धरती पर ले आया है...ये वो तस्वीरें हैं, जिनका पूरी दुनिया को इंतजार था...और आज वो इंतजार खत्म हो गया है...पूरी दुनिया इस मिशन की सफलता के लिए दुआ कर रही थी...वो सारी दुआएं और वैज्ञानिकों की मेहनत रंग लाईं...और सुनीता विलियम्स समेत चार एस्ट्रोनॉट्स सही सलामत धरती पर वापस आ गए हैं