अचानक 2000 के नोट बदलने वालों की लगी भीड़, रिजर्व बैंक के सामने हर रोज कतार | RS 2000 Note
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 02 Nov 2023 11:06 PM (IST)
रिजर्व बैंक के ऑफिस के सामने हालिया कुछ दिनों से हर रोज सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ रही है. ये लोग 2000 रुपये के नोट बदलवाने के लिए हर रोज रिजर्व बैंक के दफ्तर के बाहर कतारें लगा रहे हैं. यह मामला ओडिशा के भुवनेश्वर का है. 2000 रुपये के नोट को बदलवाने के लिए अचानक उमड़ी भीड़ से जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. भीड़ की रिपोर्ट सामने आने के बाद एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.