Stuntman Death: Nagapattinam में Film shooting के दौरान हादसा, Mohan Raj की मौत
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 14 Jul 2025 12:14 PM (IST)
नागापट्टनम में एक तमिल फ़िल्म की शूटिंग के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में फ़िल्म के स्टंट ट्रेनर मोहन राज की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मोहन राज फ़िल्म 'विटुत्वम' के लिए स्टंट ट्रेनर के तौर पर काम कर रहे थे। यह घटना तब हुई जब एक कार से स्टंट शूट किया जा रहा था। स्टंट के दौरान मोहन राज की जान चली गई। इस दुखद हादसे के बाद फ़िल्म की शूटिंग को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। यह एक ऐसी घटना है जहां एक स्टंट मास्टर ने स्टंट करते हुए अपनी जान गंवा दी। फ़िल्म की शूटिंग के दौरान हुए इस हादसे में स्टंट आर्टिस्ट की मौत की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। इस घटना ने फ़िल्म उद्योग में स्टंट के दौरान सुरक्षा उपायों पर चिंताएं बढ़ा दी हैं।