BPSC Protest: Bihar में छात्रों का आंदोलन, BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग पर बवाल | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 30 Dec 2024 12:24 PM (IST)
पटना में बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन जारी है. लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हुए हैं. इसके विरोध में आज बिहार बंद का आह्वान किया गया है. दरभंगा और आरा में ट्रेनें रोकी गईं. विपक्षी दलों ने छात्रों का समर्थन किया है. छात्रों का कहना है कि परीक्षा में भारी अनियमितताओं के कारण इसे रद्द कर नई प्रक्रिया शुरू की जाए. प्रशासन और राजनीतिक दलों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. छात्रों का प्रदर्शन 13वें दिन भी जारी है, और वे अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं.कल देर शाम बैरिकेडिंग तोड़ सीएम आवास की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस की लाठी से सात-आठ छात्र जख्मी हो गए। दर्जन भर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया. इस मामले में अब सियासत भी शुरू हो गई है.