Student Suicide: Sharda University में छात्रा ने की खुदकुशी, Professors पर उत्पीड़न का आरोप
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 08:46 AM (IST)
दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ शारदा यूनिवर्सिटी की एक BDS छात्रा ने गर्ल्स हॉस्टल में खुदकुशी कर ली। छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इस सुसाइड नोट में छात्रा ने दो प्रोफेसर और यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट पर उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में स्पष्ट रूप से लिखा है कि 'दो प्रोफेसर्स ने मिलकर और पूरे मनेजमेंट ने उसका उत्पीड़न किया है'। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हॉस्टल के बाहर छात्रों का एक बड़ा झुंड भी देखा गया, जो इस घटना से स्तब्ध और आक्रोशित नजर आ रहा था। पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है और सुसाइड नोट में लगाए गए आरोपों की सत्यता का पता लगाने का प्रयास कर रही है।