NEET-NET की परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर छात्र संगठन का शिक्षा मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 20 Jun 2024 06:13 PM (IST)
UGC-NET June Exam Cancelled: NEET और NET परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान के घर के बाहर NSUI का प्रदर्शन...हाथ में नोटों के बंडल लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन... नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) में आई विसंगतियों पर कई छात्र संगठन विरोध जता रहे हैं. इस बीच बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग की गई. वहीं पेपर रद्द के मामले को लेकर लखनऊ में भी विरोध प्रदर्शन होगा. इसके लिए एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. छात्र संगठनों द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया है.