Student Death: Rahul Gandhi का BJP पर 'सिस्टम' से हत्या का आरोप, Dharmendra Pradhan बोले 'घटिया राजनीति'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Jul 2025 02:42 PM (IST)
एक दुखद घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। राहुल गांधी ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर बीजेपी के 'सिस्टम' को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि बीजेपी के सिस्टम की वजह से ही एक छात्रा की जान चली गई। इस बयान के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राहुल गांधी के आरोपों को 'घटिया राजनीति' करार दिया है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि "दुखद घटना पर घटिया राजनीति कांग्रेस कर रही है।" उन्होंने कांग्रेस पर संवेदनशील मामले पर राजनीतिक रोटियां सेंकने का आरोप लगाया है। बीजेपी की तरफ से धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी से अपने गैर-जिम्मेदाराना बयान के लिए माफी मांगने की मांग की है। इस घटना को लेकर एक तरफ राहुल गांधी बीजेपी के सिस्टम पर सवाल उठा रहे हैं, तो दूसरी तरफ बीजेपी कांग्रेस पर इस दुखद घटना का राजनीतिकरण करने का आरोप लगा रही है।