Stray Dog Attack: Ludhiana से Pune तक आतंक, 25 लोग घायल, बच्चे भी शिकार
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Sep 2025 02:30 PM (IST)
शहरों में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। लुधियाना के शिवाजी नगर इलाके में पिछले दो दिनों में 20 से 25 लोगों को कुत्तों ने काटा है। इनमें बच्चे और स्कूटी सवार व्यक्ति भी शामिल हैं, जिन पर कुत्तों ने हमला किया। सीसीटीवी फुटेज में हमले की तस्वीरें सामने आई हैं। महाराष्ट्र के पुणे से भी एक विचलित करने वाली घटना सामने आई है, जहाँ पाँच आवारा कुत्तों ने एक मासूम बच्चे पर हमला कर उसे घसीटा। बच्चा गली में खेल रहा था तभी कुत्तों ने उसे घेर लिया। दो स्कूटी सवारों ने बच्चे को कुत्तों के चंगुल से बचाया और उसके परिजनों को सौंपा। यह घटना गली में बच्चों को छोड़ने वाले हर माँ बाप के लिए बहुत बड़ी चेतावनी है। लोगों में कुत्तों की वजह से दहशत का माहौल है।