Gujarat के एक ऐसे गांव की कहानी, जो बनेगा भारत का पहला सोलर गांव | India Chahta Hai
ABP News Bureau | 08 Oct 2022 09:42 PM (IST)
और अब अगली ख़बर भारत की तरक़्क़ी से जुड़ी हुई...आज एक ऐसे गांव का सफ़र जो पहले सूर्य मंदिर को लेकर मशहूर था और अब वो घर-घर सौर ऊर्जा की सप्लाई के लिए जाना जाएगा...यहां के लोगों का बिजली बिल ज़ीरो हो चुका है और बिजली उनकी कमाई का एक ज़रिया भी बन गई है...गांव के घर-घर में स्मार्ट मीटर रीडर लगाए गए हैं और अब लोग ऑनलाइन ही अपने बिल की निगरानी कर सकते हैं...देखिए abp न्यूज़ संवाददाता अभिषेक उपाध्याय की ये रिपोर्ट...