ABP News के स्टिंग ऑपरेशन से मचा तहलका, शुरू हुई ताबड़तोड़ छापेमारी
ABP News Bureau | 20 Dec 2022 09:53 PM (IST)
एबीपी न्यूज़ ने कल शराब कांड की तहकीकात करता जो स्टिंग ऑपरेशन दिखाया था, उसकी गूंज आज देश की संसद में सुनाई दी..उस ऑपरेशन के बाद बिहार सरकार ऐसी जागी कि ताबड़तोड़ छापेमारी करने लगी.
#TheInsideStory #biharhoochtragedy #biharnews #cmnitishkumar