'यूपी सरकार बदले की भावना से काम कर रही है'- पोस्टर विवाद में नाम आने पर बोलीं समाजसेवी सदफ जफर
ABP News Bureau | 12 Mar 2020 01:40 PM (IST)
-लखनऊ के चौराहों पर 57 लोगों के जो होर्डिंग्स लगाए गए उसमें समाजसेवी दीपक कबीर का भी नाम है. दीपक कबीर का दावा है कि वो हिंसा में शामिल नहीं थे.
-पोस्टर में समाजसेवी सदफ का भी नाम शामिल है. सदफ जफर का कहना है कि यूपी सरकार बदले की भावना से काम कर रही है.
-पोस्टर में समाजसेवी सदफ का भी नाम शामिल है. सदफ जफर का कहना है कि यूपी सरकार बदले की भावना से काम कर रही है.