रमजान को लेकर जामा मस्जिद के शाही इमाम ने मुस्लिमों से की बड़ी अपील
ABP News Bureau | 25 Apr 2020 09:09 AM (IST)
रमजान का चांद दिखा और चांद दिखते ही दिल्ली के कुछ इलाकों में लोगों की भीड़ सड़क पर निकल आयी. चांद दिखते ही लॉकडाउन का उल्लंघन हो गया, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं. दिल्ली के चांदनी चौक और शास्त्री पार्क से ऐसी तस्वीरें आयीं.
सवाल है कि जब लॉकडाउन है तो ऐसे में घर से बाहर निकलने की क्या जरूरत है. रमजान का चांद दिखने पर बाजार में भीड़ लगाने की क्या जरूरत है. ये वक्त दूसरा है, कोरोना महामारी न रमजान देखता है ना दीवाली. ऐसे में लोगों की जान बचाने के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया. लेकिन दिल्ली के कुछ इलाकों में लॉकडाउन टूट गया.
इसीलिए रमजान को लेकर जामा मस्जिद के शाही इमाम ने मुस्लिमों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए बड़ी अपील की है.