Ground Report: नोएडा सेक्टर-18 का बाजार सुनसान, एक तिहाई स्टाफ के साथ खुले प्राइवेट ऑफिस
ABP News Bureau | 07 May 2020 01:46 PM (IST)
नोएडा का कनॉट प्लेस कहलाने वाला सेक्टर 18 मार्केट लॉकडाउन में खाली पड़ा है. लेकिन नोएडा में जो निजी ऑफिस हैं उन्हें एक तिहाई स्टाफ के साथ खोलने की इजाज़त दी गई है, उसका थोड़ा असर कुछ हिस्सों में ज़रूर है.