Exclusive: दिल्ली दंगों में घायल हुए IPS Anuj Kumar से सुनिए- कैसा था वो भयानक मंजर?
ABP News Bureau | 29 Feb 2020 02:03 PM (IST)
मैक्स अस्पताल में 4 दिन तक भर्ती रहने के बाद आईपीएस अनुज कुमार शुक्रवार को डिस्चार्ज हो गए. एबीपी न्यूज़ से बातचीत कर अनुज कुमार ने बताया कि सोमवार को चांद बाग़ मजार के पास वह डीसीपी अमित शर्मा और अपने स्टाफ के साथ मौजूद थे. उनकी कोशिश थी की सिगनेचर ब्रिज वजीराबाद से आगे यमुना विहार गाजियाबाद की तरफ जाने वाली इस इंपॉर्टेंट रोड को उपद्रवी बंद ना कर दें... अचानक ही एक समुदाय के लोग धीरे-धीरे इकट्ठा होते-होते हजारों की संख्या में पहुंच गए. इस भीड़ ने करीब 40 लोगों का रूप ले लिया था.