Delhi: Raghav chadha बोले,'गृह मंत्री से अपील-होम आइसोलेशन की नई व्यवस्था पर पुनर्विचार करें'
अंजलि सिंह | 24 Jun 2020 03:15 PM (IST)
दिल्ली के छत्तरपुर स्तिथ राधा स्वामी सत्संग ब्यास के कोविड केयर सेंटर में पानी की सप्लाई की तैयारियों का मुआयना करने पहुँचे दिल्ली जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन राघव चड्ढा. 1 लाख 70 हज़ार लीटर की वॉटर capacity होगी. 1 दिन में 5 बार वॉटर सैम्पल लेकर पानी की गुणवत्ता की जांच कराई जायेगी. उन्होने कहा कि हमारा प्रयास है कि अगले 2-3 दिन में बहुत बड़ा हिस्सा शुरू कर देंगे.साफ अच्छा और रेगुलर पानी की सप्लाई करेंगे.ओवरहेड टैंक है, अंडरग्राउंड रिजर्वायर है, hydrants डालकर प्याऊ लगा रहे हैं.दिल्ली जल बोर्ड की ओर से नोडल अफसर की तैनाती की जायेगी..पानी की गुणवत्ता की जांच 1 दिन में पांच बार सैम्पल लेकर की जाएगी.