Delhi: कोरोना संकट में विद्यार्थियों के 'संकटमोचक' बने एक टीचर, झोपड़ी में शुरू किया स्कूल
अंजलि सिंह | 07 Jul 2020 05:57 PM (IST)
कोरोना महामारी के दौरान पिछले चार महीनों से बंद पड़े स्कूलों में बच्चों को ऑनलाइन क्लास के ज़रिये पढ़ाने की व्यवस्था की गई है. लेकिन हर बच्चे के पास ये सुविधा नहीं है कि वो ऑनलाइन क्लास के ज़रिए अपनी पढ़ाई पूरी कर सके. ये वो बच्चे हैं जिनके पास मोबाइल, टैबलेट तो दूर फोन चार्ज करने के लिये बिजली भी नहीं है. और अगर ये सब मिल भी जाये तो क्लास जॉइन करने के लिये इंटरनेट कनेक्शन नहीं है.