9 बजे 9 मिनट: Patna में दिया,मोमबत्ती जलाकर एकता का संदेश, PM Modi की अपील का समर्थन
ABP News Bureau | 06 Apr 2020 06:27 PM (IST)
9 बजे 9 मिनट तक पीएम मोदी के अपील का लोगों ने किया समर्थन.पटना के मैजिस्ट्रेट कॉलोनी में लगभग आधे घंटे तक घर की लाइट्स बंद कर लोगों ने अपनी बालकनी और छत से दिया,मोमबत्ती जलाकर एकता का संदेश दिया.इस दौरान पटना में आतिशबाज़ी भी की गयी.