भारतीय नागरिकता पाने के लिए यूपी में अबतक 50 हजार शरणार्थियों ने किया आवेदन
ABP News Bureau | 13 Jan 2020 07:30 AM (IST)
नागरिकता का कानून लागू हो चुका है और दो दिन के भीतर उत्तर प्रदेश सरकार के पास पचास हजार के करीब आवेदन पहुंच चुके हैं. अकेले पीलीभीत से 38000 शरणार्थियों के अर्जियां हैं. ऐसे में सबसे पहले हमारे संवाददाता ने जायजा लिया पीलीभीत का. आप भी देखिए क्या हाल है यहां बसे हिंदू शर्णार्थियों का.