ऑस्ट्रेलिआ में भारत के उच्चायुकत गोपाल बागले का बयान
एबीपी न्यूज़ टीवी | 13 May 2025 03:06 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस का दौरा कर जवानों का हौसला बढ़ाया। यह दौरा ऐसे समय हुआ है जब भारत और पाकिस्तान के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा, "कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।" प्रधानमंत्री ने त्योहारों पर भी जवानों के साथ समय बिताने की परंपरा को जारी रखा है, इसे राष्ट्र की तरफ से कृतज्ञता के तौर पर देखा जा रहा है। सैन्य अधिकारियों के अनुसार, इस तरह के कदम से जवानों का मनोबल काफी ऊंचा होता है।