Nameplate Controversy: ST Hasan का विवादित बयान, 'आतंकवादी' तुलना पर बवाल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Jul 2025 12:14 PM (IST)
नेमप्लेट विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एसटी हसन का एक बड़ा बयान सामने आया है. एसटी हसन ने इस विवाद में शामिल लोगों की तुलना आतंकवादियों से की है. उन्होंने कहा, 'क्या इनमें और उन आतंकवादियों में कोई फंस गई जिन्होंने धर्म पूज के पहलगाम के अंदर गोलियां मारी थीं? ये भी एक तरह के आतंकवादी है और वो भी आतंकवादी थे.' एसटी हसन ने यह भी कहा कि ये लोग देश के दुश्मनों से मिले हुए हैं और देश के अंदर शांति नहीं चाहते. उनके अनुसार, ये लोग हिंदू-मुसलमान करके आबादी को बांटना चाहते हैं ताकि देश कमजोर हो. उन्होंने इसे एक एजेंडा बताया और कहा कि लोग इस बात को समझ नहीं रहे हैं, बल्कि धार्मिक ब्लैकमेल करके ये सब हरकतें कर रहे हैं. इस पूरे विवाद पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग असल में साझा संस्कृति और साझा विरासत को नष्ट करना चाहते हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भक्ति में लीन जो लोग आते हैं, उनकी सेवा में सब लगे रहते हैं और वे पूरा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से गुजरते हैं.