SSC Exam Irregularities: 'Andaman', 'Pakistan' सेंटर के दावे निकले Fake, ABP News की पड़ताल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Aug 2025 02:26 PM (IST)
एसएससी परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं के खिलाफ़ देशभर में छात्रों और शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने परीक्षा केंद्रों को हजारों किलोमीटर दूर अंडमान निकोबार और पाकिस्तान में भेजने, साथ ही परीक्षा करवाने वाली संस्था Eduquity को ब्लैकलिस्टेड और अक्षम बताने जैसे गंभीर आरोप लगाए। ABP News की पड़ताल में इन दावों की सच्चाई सामने आई। राजस्थान के चिंटू मीणा का अंडमान सेंटर वाला वीडियो सिर्फ एक मज़ाक था, जिसे गलत तरीके से वायरल किया गया। पाकिस्तान में सेंटर होने का दावा भी फर्जी निकला, छात्र ने खुद इसे गलत बताया। हमारी जांच में यह भी सामने आया कि Eduquity कभी ब्लैकलिस्ट नहीं हुई और उसके पास JEE Mains, CUET जैसी बड़ी परीक्षाएं सफलतापूर्वक करवाने का अनुभव है। SSC ने भी स्पष्ट किया कि सेंटर निर्धारण उसकी जिम्मेदारी है और वह छात्रों की सुविधा के लिए काम कर रहा है। यह रिपोर्ट SSC Exam से जुड़ी भ्रामक जानकारियों और Fake News का पर्दाफाश करती है, जिससे छात्रों को सही जानकारी मिल सके।