Spy Network Exposed: YouTuber Jyoti Malhotra का ISI लिंक, वॉट्सऐप चैट से हुए बड़े खुलासे |
एबीपी न्यूज़ टीवी | 20 May 2025 01:15 PM (IST)
हरियाणा की YouTuber ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने का आरोप है। सूत्रों के मुताबिक, ज्योति ISI अधिकारी अली हसन के संपर्क में थी और दोनों के बीच WhatsApp चैट से यह बात सामने आई है कि ISI भारतीय खुफिया एजेंट्स की पहचान करना चाहती थी। अली हसन ने ज्योति से पूछा, "जब आप गए थे अटारी वहाँ प्रोटोकोल किस किस को मिला? कोई अंडर कवर पर्सन हो जैसे यार पता चल जाता है देखकर आपको कैसे निकालना था या उसको अंदर लेकर आना था?" ज्योति मल्होत्रा कई बार पाकिस्तान, कश्मीर, इंडोनेशिया के बाली और नेपाल भी जा चुकी है, जहाँ उसे VVIP ट्रीटमेंट मिलने की बात सामने आई है।