Spy Cam Cheating: इंजीनियरिंग Exam में अंडरगारमेंट में मिला Spy Cam, दो बहनें गिरफ्तार!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 14 Jul 2025 08:58 AM (IST)
इंजीनियरिंग परीक्षा में नकल का एक अनोखा मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दो सगी बहनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन दोनों बहनों को परीक्षा में नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़ा. नकल करने का तरीका इतना शातिर था कि लोग जानकर हैरान रह गए. परीक्षा सेंटर के बाहर ऑटो में एक लड़की की बहन बैठी थी, जिसकी मदद से वह अपनी बहन को नकल करा रही थी. NSUI कार्यकर्ताओं ने पहले ऑटो में बैठी बहन को पकड़ा, फिर एग्जाम सेंटर में बैठी बहन को रंगे हाथ पकड़ा गया. महिला इनविजिलेटर ने लड़की के कपड़ों की चेकिंग की तो उसके अंडरगारमेंट में एक स्पाई कैम छिपा मिला. इस मामले में एक व्यक्ति ने कहा कि, "उल्टा हमारे ऊपर आरोप लगाया जा रहा है कि हम लोग गलत बात की है जबकि हमारे पास पूरे वीडियो के माध्यम से प्रूफ है कि हमने कुछ गलत काम नहीं किया है यहाँ पे वॉकी टॉकी रख के टैप रख के बकायदा वीडियो बनाइए." यह PWD परीक्षा में नकल का मामला है.