Spy Balloon : स्पेस में थ्रिलर..US का एलियन फियर ! क्या है खुफिया बलून का राज ?
ABP News Bureau | 14 Feb 2023 09:06 AM (IST)
अमेरिका ने तीन दिन के अंदर तीन ऑब्जेक्ट्स को मार गिराया...इसी तरह की तैयारी चीन भी कर चुका है...लेकिन कल तक जो अमेरिका ..इन फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स को चाइनीज बैलून का नाम दे रहा है...अब उसकी थ्योरी 360 डिग्री बदल गई है...व्हाइट हाउस से लेकर अमेरिकी एयर फोर्स के टॉप जनरल का कहना है कि...आसमान में एलियंस की मौजूदगी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता...