SpiceJet AC Failure: Delhi-Kathmandu फ्लाइट में AC बंद, यात्री बेहाल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Sep 2025 02:06 PM (IST)
दिल्ली से काठमांडू जाने वाली SpiceJet की एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई. इस कारण फ्लाइट काफी देर तक उड़ान नहीं भर सकी. विमान में AC काम नहीं कर रहा था, जिससे अंदर बैठे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यात्रियों को गर्मी और उमस के कारण परेशानी हुई और वे कागज़ या अन्य सामानों से खुद को हवा करते नज़र आए. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट उड़ान नहीं भर पाई और यात्रियों को विमान से बाहर आना पड़ा. यह घटना नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई. यात्रियों को उड़ान भरने के लिए काठमांडू जाना था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण वे लंबे समय तक फ्लाइट के अंदर ही फंसे रहे.