सीमा का सीक्रेट रिपोर्ट... प्रेमिका या ISI जासूस?
ABP News Bureau | 19 Jul 2023 08:59 AM (IST)
पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत पहुंची सीमा हैदर को लेकर बॉर्डर के दोनों तरफ बेशुमार चर्चा है...ग्रेटर नोएडा में रह रही सीमा हैदर से कल यूपी ATS ने 9 घंटे पूछताछ की...वहीं पाकिस्तान में सीमा को लेकर मीडिया में भी अच्छी-खासी हलचल है....इस हलचल के लिए बीच ABP न्यूज़ पाकिस्तान की जमीन से आपके लिए सीमा से जुड़ी एक्सलूसिव रिपोर्ट लाया है...ABP न्यूज़ रिपोर्टर सीमा के मायके पहुंचे और अतीत से लेकर वर्तमान तक उन तमाम सवालों के जवाब जानने की कोशिश की जो सीमा को लेकर पूछे जा रहे हैं.