Corona Special: जानिए कितनी है देश की Herd Immunity?
ABP News Bureau | 13 Jun 2021 11:15 AM (IST)
देश में कोविड-19 के प्रसार का आकलन करने के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) चौथे चरण का राष्ट्रीय सीरो सर्वेक्षण करेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों से भी इसको प्रोत्साहित करने की अपील की है ताकि सभी भौगौलिक क्षेत्रों से सूचना एकत्र की जा सके. संवाददाता सम्मेलन में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने बताया कि रोजाना सामने आने वाले मामलों और इलाजरत मरीजों की घटती संख्या से लगता है कि देश में कोविड की स्थिति स्थिर हो रही है और संक्रमण दर अब कम होकर करीब पांच प्रतिशत रह गया है. हालांकि, उन्होंने लोगों से कोविड-19 अनुकूल व्यवहार और सामाजिक दूरी के नियम का पालन जारी रखने की अपेक्षा की.