संस्कृत बिज़नेस और लीडरशिप कॉन्क्लेव पर खास चर्चा
एबीपी न्यूज़ टीवी | 04 May 2025 02:43 PM (IST)
हाल ही में आयोजित संस्कृत बिज़नेस और लीडरशिप कॉन्क्लेव में परंपरा और प्रबंधन के अद्भुत संगम पर गहन चर्चा हुई। इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य प्राचीन भारतीय ज्ञान—विशेष रूप से संस्कृत ग्रंथों—से आधुनिक नेतृत्व और व्यवसाय प्रबंधन के सूत्रों को सामने लाना था। कई विशेषज्ञों ने इस बात पर जोर दिया कि संस्कृत में निहित नैतिक मूल्य, नीति और नेतृत्व सिद्धांत आज की कॉर्पोरेट दुनिया के लिए भी बेहद प्रासंगिक हैं। सम्मेलन में उद्योगपतियों, शिक्षाविदों और आध्यात्मिक चिंतकों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि कैसे भगवद्गीता, अर्थशास्त्र और हितोपदेश जैसे ग्रंथ नेतृत्व कौशल, संकट प्रबंधन और टीम वर्क के मूल स्तंभ प्रदान करते हैं। यह संवाद भारतीय संस्कृति को वैश्विक कॉर्पोरेट मंचों तक पहुँचाने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम साबित हुआ।