अलीगढ़ में हुई सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता की हत्या के मामले पर DIG दीपक कुमार के साथ खास बातचीत
ABP News Bureau | 28 Dec 2021 09:59 PM (IST)
हम से मिले थे अपने कारोबार के सिलसिले में आए थे अलीगढ़ हमसे भी उनकी मुलाकात हुई थी रात में 7:30 बजे करीब मुलाकात हुई इसी दफ्तर में मिले थे हम यहां बैठे थे वह वहां बैठे थे उसके बाद में घर गए अपने कावेरी अपार्टमेंट घर और ऑफिस दोनों है वहां पर उनके सीमेंट के जो कारोबारी हैं