Lok Sabha Security Breach: सुरक्षा में सेंध मामले में एसपी सांसद एसटी हसन ने दिया बड़ा बयान
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 14 Dec 2023 12:12 PM (IST)
संसद की सुरक्षा में बुधवार (13 दिसंबर) को बड़ी चूक का मामले सामने आया. दर्शक दीर्घा में बैठे दो लोग सांसदों की बैठने वाली जगह में कूद गए और केन के जरिए धुआं फैला दिया. इसके अलावा परिसर में दो अन्य लोगों ने प्रदर्शन करते हुए केन के माध्यम से धुआं करते हुए तानाशाही नहीं चलेगी का नारा लगाया. सुरक्षा में चूक की यह घटना 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले की बरसी के दिन हुई है. इस बीच गृह मंत्रालय ने जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है.