BJP एक इवेंट कंपनी, केवल झूठ बोलने की है मशीन : SP Leader Manoj Rai
ABP Live | 17 Nov 2021 01:40 PM (IST)
काशी के विकास की बातें हर रोज सुनने को मिलती है. इस पर एबीपी न्यूज संवाददाता ने सपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे मनोज राय से काशी की गलियों में घूमकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्नातक एमएलसी चुनाव से बीजेपी के हारने का क्रम बनारस से शुरू हो गया है. उन्होंने बीजेपी को एक इवेंट कंपनी बता डाला. कहा कि बीजेपी झूठ बोलने की मशीन है. जनता देख रही है कि महंगाई कितनी बढ़ी है। उन्होंने सवाल पूछा कि लोगों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर बीजेपी क्या कहा रही है.