अकबरपुर Loksabha से सपा प्रत्याशी का बीजेपी पर हमला.. कहा,,राम को लेकर BJP को घेरा । ABP Live
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 01 Feb 2024 05:48 PM (IST)
अकबरपुर लोकसभा से सपा प्रत्याशी राजाराम पाल ने जीत का दावा किया.. और कहा कि,, अयोध्या के राम को मोदी चुनाव के लिए लाए है ,वाल्मिकी के राम तो कण कण में है,अयोध्या के राम,, वाल्मिकी के बाद के राम हैं.. साथ ही पाल ने कहा कि,,अकबरपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी का प्रत्याशी सपा के आगे नहीं टिकेगा..