Sonipat Encounter: पुलिस से मुठभेड़ में हिमांशु भाऊ गैंग के 3 शूटर ढेर, बर्गर किंग केस में थे आरोपी
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 13 Jul 2024 02:43 PM (IST)
Sonipat Encounter Latest Update: हरियाणा पुलिस एसटीएफ और दिल्ली क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार (12 जुलाई) को एक संयुक्त अभियान में सोनीपत में तीन बदमाशों को मार गिराया. इस अभियान के दौरान पिछले महीने पश्चिमी दिल्ली के एक रेस्तरां में एक व्यक्ति की हत्या में कथित तौर पर शामिल दो बदमाश भी मारे गए अपराधियों में शामिल हैं. मारे गए तीनों अपराधी हिमांशु भाऊ गिरोह से जुड़े हैं. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मृतक अपराधियों की पहचान आशीष उर्फ लालू, सन्नी खरार और विक्की रिधाना के रूप में हुई है. तीनों हिमांशु भाऊ गिरोह के सदस्य थे. एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ सोनीपत के खरखौदा इलाके में हुई. उन्होंने बताया कि हरियाणा और दिल्ली पुलिस उनकी तलाश कर रही थी.