Sonia Gandhi On EXIT Poll: एग्जिट पोल पर सोनिया गांधी की पहली प्रतिक्रिया | Election 2024
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 03 Jun 2024 05:22 PM (IST)
Sonia Gandhi On EXIT Poll: एग्जिट पोल पर सोनिया गांधी की पहली प्रतिक्रिया | Election 2024 EXIT POLL पर सोनिया गांधी की पहली प्रतिक्रिया। सोनिया गांधी ने कहा- नतीजों का इंतजार करें..एक्जिट पोल से ठीक उलट आएंगे नतीजे- सोनिया गांधी...1 जून को सातवें चरण के लिए वोटिंग खत्म होते ही सभी सर्वे एजेंसियों और मीडिया चैनल्स ने अपना एग्जिट पोल जारी कर दिया. जारी किए गए पोल्स में से ज्यादातर में एक बार फिर NDA की सरकार बनती नजर आ रही है. पोल एजेंसियों में कई ऐसी एंजेसीज भी हैं जो NDA को 400 से ज्यादा सीटें दे रहे हैं. वहीं एक मीडिया प्लेटफॉर्म ने NDA नहीं बल्कि इंडिया अलायंस को बहुमत का आंकड़ा दिया है.