सोनम हुई थी अगवा, सरेंडर का सच क्या? Sonam Raghuvanshi
एबीपी न्यूज़ | 09 Jun 2025 09:22 PM (IST)
मेघालय में पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में पत्नी सोनम रघुवंशी ने गाजीपुर में सरेंडर कर दिया, जहाँ उसने ढाबा मालिक से कहा, "किसी ने गहने चोरी करने की कोशिश की थी। उसी के बचाव में उसके पति की जान चली गई।" पुलिस जांच के अनुसार, सोनम ने अपने प्रेमी राज़ कुशवाहा के साथ मिलकर पति की हत्या की सुपारी दी थी और इस मामले में राज़ समेत चार अन्य आरोपी भी गिरफ्तार हुए हैं। सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए शिलाँग ले जाया जाएगा; सोनम पर आरोप है कि वह राजा की हत्या के समय घटनास्थल पर मौजूद थी और हत्या के बाद नेपाल भागने की फिराक में थी।