Sonam Raghuvanshi Found: 17 दिन लापता Sonam, Meghalaya कांड के बाद Ghazipur में मिलीं!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Jun 2025 09:13 AM (IST)
यूपी के गाजीपुर से बड़ी खबर है जहाँ 17 दिनों से लापता सोनम रघुवंशी एक ढाबे पर मिली हैं. सोनम रघुवंशी अपने पति राजा रघुवंशी के साथ इंदौर से हनीमून मनाने मेघालय गई थीं, जहाँ 2 जून को पति राजा का शव खाई में मिला था, जिसके बाद से सोनम लापता थीं. रिपोर्टर विवेक ने जानकारी दी है कि, 'सोनम को रात में गाजीपुर का एक नंदौ करके एक एक ढाबा है वहाँ पे उसके मिलने की जो पुष्टि है वो हो रही है', और पुलिस द्वारा उन्हें फिलहाल मेडिकल जांच के लिए वन स्टॉप सेंटर ले जाया गया है; मेघालय पुलिस भी सोनम की तलाश कर रही थी.