Sonam Raghuvanshi Case: सोनम केस में आया नया मोड़ ,DGP ने सुलझाई केस की पूरी गुत्थी !
एबीपी न्यूज़ टीवी | 09 Jun 2025 12:26 PM (IST)
राजा हत्याकांड में सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिलीं, जहाँ उन्होंने ढाबा मालिक के फोन से अपने भाई को संपर्क किया। सोनम की माँ संगीता का कहना है कि सोनम पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं और जांच होनी चाहिए। मेघालय पुलिस की ओर से यह दावा किया गया है कि राजा की सुपारी किलिंग पत्नी सोनम ने करवाई।